रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र से एक बहुत दुःखद खबर प्रकाश में आई है। यहां के एक गांव में घर में खेल रही मासूम को सर्प ने काट लिया। सर्प दंश से पीड़ित मासूम को अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली कुठौंद के ग्राम ऐकों निवासी 8 वर्षीय रागिनी पुत्री ब्रजेश कुमार घर में खेल रही थी।दोपहर में खेल के दौरान वह घर में रखी सन्दूक पर चढ़ गयी। इसी दौरान पीछे बैठे सर्प ने उसे अपना शिकार बना लिया। सर्प के कांटते ही वह चिल्लाने लगी।चिल्लाने की आवास सुनकर परिवार के लोग पहुंच गये तथा सांप को घर निकाला व बच्ची को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

