लखनऊ से प्रयागराज जा रहे इंस्पेक्टर का बस में हार्ट अटैक से निधन,,विभाग में शोक की लहर

UP news today । यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की आज हार्ट अटैक का चलते निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह लखनऊ से प्रयागराज जा रहे थे और बस में ही उन्हें अटैक आया आनन फ़ानन में उन्हें प्रयागराज के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उनके निधन की खबर जब पुलिस विभाग को लगी तो विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा मूलरूप से सहारनपुर के रहने वाले थे ।शनिवार को वह लखनऊ से प्रयागराज जाने के लिए परिवहन निगम की बस में बैठे थे । बताया जा रहा है कि जब प्रयागराज आ गया और सब सवारी उतरने के बाद भी अनुराग शर्मा नहीं उतरे तब कंडक्टर ने उन्हें हिलाया तो वह वहीं पर लुढ़क गए । आनन फानन में उन्हें एसआरएन अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

एसीपी ने कही यह बात

इस संबंध में एसीपी मनोज शर्मा ने कहा कि लखनऊ से प्रयागराज आते समय अनुराग की मौत हुई और शव को SRN अस्पताल में रखवा दिया गया है मोबाइल से उनकी पहचान हुई है प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है।

Leave a Comment