रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । शासन के निर्देश पर 17 मार्च से 15 जून तक गेंहूं की खरीद की जानी है। मंडी परिसर में गेंहू क्रय केंद्रों की शुरूआत हो रही है। अभी नीलामी चबूतरे को भी खाली कराया जा रहा है।
शासन द्वारा किसानों से एमएसपी दर पर गेंहू खरीदने के लिए सरकारी गेंहू क्रय केंद्र खुलवाए जाते हैं। इन केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त हो सके इसके लिए शासन स्तर से संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए जाते हैं। इस वर्ष 17 मार्च से गेंहू क्रय केंद्रों का संचालन मंडी परिसर में होना था। सरकार ने इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिया गया था कि क्रय केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पहले से कर ली जाएं। ताकि किसानों को केंद्र पर आने पर परेशान न होना पड़े। 17 मार्च से शुरू होने वाले सभी क्रय केंद्रों पर बैनर, कांटा, बारदाना उपलब्ध कराने के साथ ही सभी व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया गया था। अभी मंडी परिसर में कृषि उत्पादन मंडी समिति का केंद्र खुल सका है। जिसका बैनर भी लग चुका है। इसके अलावा नवीन गल्ला मंडी परिसर में क्रय केंद्र हदरूख सहकारी संघ जालौन, बी पैक्स लिमिटेड सिकरीराजा, गांधीनगर गधेला, सिहारी दाऊदपुर, जगनेवा, सहाव, सहकारी संघ कुंवरपुरा, जालौन मंडी, क्रय केंद्र कुठौंद, क्रय विक्रय जालौन, पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र मिलाकर 11 केंद्र खोले जाने हैं। इस बाबत मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र चालू हो रहे हैं। व्यवस्थाएं भी बना ली गई है। किसानों के आते ही खरीद चालू करा दी जाएगी। नीलामी चबूतरे को भी खाली कराया जा रहा है।