इजरायल इरान युद्ध : सातवे दिन भी जारी हैं एक दूसरे पर हमले

Iran–Israel War: पिछले कई दिनों से चल रहे इजरायल और ईरान के बीच युद्ध आज सातवें दिन भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल-ईरान युद्ध आज 7वें दिन में पहुंच गया है। दोनों देश एक दूसरे के बड़े शहरों को निशाना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार ईरान ने आज सुबह इजराइल पर बड़ा हमला करते हुए तबाही मचा दी है। ईरान ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर ताबड़तोड़ 25 बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इन मिसाइलों ने इजरायल में भारी तबाही मचाई। राजधानी तेल अवीव में स्टॉक एक्सचेंज और हॉस्पिटल को बड़ी हानि हुई है। ईरान के हमले में राजधानी तेल अवीव में कई इमारतें जमींदोज हो गई है। वहीं कुछ लोगों के मरने की भी आशंका है।
इधर इजराइल ने ईरान में अराक हेवी वॉटर रिएक्टर पर हमला कर दिया है। हमले के बाद हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। कुछ घंटे पहले ही इजराइली सेना (IDF) ने अराक और खोंडब शहर के लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी थी।

Leave a Comment