रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के कबाड़ व्यापार में जीएसटी चोरी कर राजस्व को चूना लगाये जाने का आरोप लगा है । आरोप है कि इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से व्यापार करने वाले दुकानदार बेखौफ होकर कबाड़ के कारोबार में जीएसटी चोरी में लगे हैं।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सीमा से सटे होने के कारण नगर जीएसटी चोरी के लिए एक सुविधाजनक केंद्र बनता जा रहा है। चर्चा है कि नगर में सक्रिय कई कबाड़ व्यापारी लोहा और अन्य कबाड़ सामग्री का कारोबार कर रहे हैं। इन व्यापारियों द्वारा ग्वालियर, अलीगढ़, कानपुर जैसे शहरों में प्रतिदिन ट्रकों के जरिए माल भेजा जा रहा है, जिसमें अक्सर फर्जी बिल, बिना जीएसटी रजिस्ट्रेशन और टैक्स चोरी की आशंका होती है। नगर से कबाड़ का लाखों का कारोबार किया जा रहा है। जिसमें से अधिकांश दुकानदार जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत नहीं हैं। फर्जी कागजातों के सहारे कबाड़ को बाहर भेजकर सरकार को लाखों रुपयों का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। व्यापार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नगर जालौन में प्रत्येक माह लाखों की टैक्स चोरी की जा रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा है। विभागीय उदासीनता के चलते सरकार राजस्व के रूप में जीएसटी चोरी का सिलसिला लगातार बेरोकटोक चल रहा है। इस बाबत असिस्टेंट कमिश्नर विपिन सोनकर ने बताया कि वह उरई कार्यालय से बात कर कार्यवाही की जाएगी।

