जालौन जल संस्थान का खराब हुआ बोरिंग,, प्रभावित हो रही जलापूर्ति

Jalaun news today ।जालौन नगर पालिका परिसर में स्थापित जल संस्थान के ट्यूबवेल का बोर खराब हो गया है। बोर खराब होने के कारण ट्यूबवेल बंद हो गया है। ट्यूबवेल बंद होने के कारण आसपास की जलापूर्ति प्रभावित हो रही है तथा जल संस्थान की टंकी भरने में दिक्कत हो रही है। नगर की पेयजलापूर्ति के लिए जल संस्थान के 7 ट्यूबवेल लगे हैं। नगर की आबादी तथा 25 वार्डों के 30 मोहल्लों में जलापूर्ति के लिए ट्यूबवेल कम पड़ रहे हैं। ट्यूबवेल कम होने के कारण अधिकांश घरों में बगैर मोटर के पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाता है। एक तरफ नगर ट्यूबवेल की कमी की समस्या से जूझ रहा था। ऐसे में गर्मी के मौसम में नगर पालिका परिषद के कार्यालय परिसर में लगे ट्यूबवेल का बोर खराब हो गया। ट्यूबवेल खराब होने के कारण वह गंदा पानी देने लगा। गंदा पानी आने की लोगों की शिकायत पर जब जांच करायी गयी तो पता चला कि ट्यूबवेल का बोर खराब हो गया है तथा उसके रीबोर की आवश्यकता है। ट्यूबवेल खराब होने के कारण मोहल्ला बापूसासहब, काशीनाथ, भवानीराम, घुवाताल, गोविन्देश्वर की पेयजलापूर्ति आपूर्ति लड़खड़ा गयी है। गर्मी के मौसम ट्यूबवेल खराब से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन, मनोज रिछारिया, नवीन गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, राधेमोहन ने जिलाधिकारी से मांग की है ट्यूबवेल का शीघ्र रीबोर कराया जाये जिससे नगर की जलापूर्ति प्रभावित न हो तथा लोगों को गर्मी के मौसम में पानी की दिक्कत न हो।

Leave a Comment