Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन कोतवाली पुलिस ने पकड़ा पटाखा निर्माण सामग्री का जखीरा,, मौके से भाग निकला आरोपी,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने नगर में स्थित एक मकान में अवैध रूप से रखी पटाखा निर्माण सामग्री को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया। आरोपी पुलिस को देखकर मौके से भाग निकला। पुलिस सामग्री को कोतवाली लेकर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्रदेश के कई जनपदों में अवैध पटाखा फेक्ट्री में विस्फोट के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई को सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला नारोभास्कर स्तिथ एक मकान में अवैध रूप से पटाखा निर्माण की सामग्री रखी है। सूचना मिलते ही कोतवाल वीरेंद्र पटेल, चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस को देखते ही आरोपी धीरू उर्फ धीरेंद्र साहू मौके से भाग निकला।

मकान की तलाशी लेने पर पुलिस ने मौके से विस्फोटक समाग्री निर्माण में इस्तेमाल होने वाला माल शोरा 150.390 किग्रा, ढोंका (लोहे का बुरादा) कुल 84.250 किग्रा, मनसिन लाल पत्थर 118.960 किग्रा, कलमी सोडा कुल 127.20 किग्रा, गंधक 28.670 किग्रा, मेटल क्रिस्टल धातु के टुकड़े 7.260 किग्रा, कोयला कुल 105.940 किग्रा, 400 ग्राम सूत, 5 लोहे की चद्दर के खोंचे, एक इलेक्ट्रिक कांटा बरामद किया। जिसे कोतवाली लाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

सीओ ने दी जानकारी

इस सम्बंध में सीओ शैलेन्द्र बाजपेई ने बताया कि नारोभास्कर स्थित मकान से पटाखा व विस्फोटक निर्माण की सामग्री बरामद की गई है। जिसे जब्त कर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी मौके से भाग निकला था जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Comment