जालौन नगर पालिका बोर्ड की बैठक सम्पन्न,,यह प्रस्ताव हुये पास

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर पालिका सभागार में आयोजित हुई बोर्ड बैठक में 14 प्रस्ताव पटल पर रखे गए। जिनमें 13 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए। जबकि एक प्रस्ताव स्थगित हुआ।
नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल की अध्यक्षता और ईओ सुशील कुमार की उपस्थिति में बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें बजट बर्ष 2025-26 की स्वीकृति पर प्रस्ताव। पालिका परिषद जालौन के विभिन्न प्रकार के ठेकों की बर्ष 2025-26 के लिए नीलामी कराने। पालिका परिषद जालौन स्थित डम्पसाइड पर एकत्रित लेगेसी वेस्ट के निस्तारण की कार्रवाई। सार्वजनिक स्वास्थ्य एंव सुरक्षा हेतु फागिग दवा, फिनायल, चूना, मैलाथियान, आदि कीटनाशक दवाओं एंव बडी फागिग मशीन डबल बैरल व 15 पिट्ठू मशीन बैटरी वाली कय किए जाने। मृत गायों को दफनाने एवं हरा चारा के लिए लगभग पांच बीधा जमीन क्रय करने अथवा किराए पर लिये जाने। नगर की प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने। उत्तर प्रदेश नगर पालिका भवन या भूमि या दोनों के वार्षिक मूल्य पर कर नियमावली 2024 (स्वकर नियमावली 2024) लागू किए जाने। नगर के सभी वार्डों में नाली, पेयजल, प्रकाश, सड़क आदि विकास कार्य कराने। दीनदयाल नगर विकास योजना, अन्त्येष्टि स्थल विकास योजना, नगरीय पेयजल योजना, सीवरेज एंव जल निकासी योजना, नगरीय झील तालाब पोखर योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, वैश्विक नगरोदय योजना एंव अन्य योजनाओं के अन्तर्गत विकास कार्यों के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने समेत 14 प्रस्ताव पटल पर पढ़कर सुनाए गए। जिनमें पालिका द्वारा आवंटित मृतक किरायेदारों के स्थान पर नामान्तरण कार्यवाही नियमानुसार कराने का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया। जबकि अन्य सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इस मौके पर सभासद नरसिंह यादव, नफीस सिद्दीकी, कफील कुरैशी, रीना देवी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment