Jalaun news today । लोकसभा चुनावों के दौरान कहीं धनबल का प्रयोग न हो। धन देकर मतदाताओं को प्रभावित न किया जा सके। इसके लिए 50 हजार रुपये से अधिक नकदी ले जाने पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाई गई है। एफएसटी व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर चेकिंग के दौरान एक कार में दो लाख 60 हजार रुपये जब्त किए हैं।
लोकसभा चुनावों में आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग द्वारा धन देकर मतदाताओं को प्रभावित न किया जा सके इसके लिए 50 हजार रुपये से अधिक नकद धन ले जाने पर रोक लगा रखी है। विशेष परिस्थितियों में यदि अधिक धन की आवश्यकता है तो उसके वैध कागजात व कारण होना जरूरी है। फ्लाइंग स्क्वाड की टीम द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग कर अवैध धन का को जब्त किए जाने की कार्रवाई की जाती है। फ्लाइंग स्क्वाड टीम प्रभारी भानुलाल यादव के साथ कोतवाल विमलेश कुमार, एसआई रमेशचंद्र पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान रात करीब आठ बजे औरैया की ओर से आ रहे चार पहिया वाहन को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो एक पॉलीथीन के बंडल में कार से पुलिस ने दो लाख 60 हजार रुपये बरामद किए। कार चला रहे आमिर निवासी भवानीराम से टीम ने जब रुपये को लेकर पूछतांछ की तो वह संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका। जिसके चलते टीम ने चालक से राशि जब्त कर ली। चालक को जब्त की गई राशि के संबंध में संबंधित कागजात के साथ अपना दावा प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि यदि नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी मिलती है तो यह धनराशि उसके मालिक को सौंप दी जाएगी।