Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में दो दिन से पुत्र के लापता होने की सूचना पीड़ित मां ने कोतवाली में तहरीर देकर दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी ज्योति पत्नी अनूप ने पुलिस को बताया कि उनका 17 वर्षीय पुत्र सोमवार की सुबह घर पर ही था। लगभग नौ बजे वह घर से बिना बताए बाहर निकल गया। कुछ घंटों तक तो परिवार के लोग पुत्र के वापस आने की राह देखते रहे। लेकिन दोपहर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की। नाते रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां पूछतांछ करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। शाम को घबराहट में उसका फोन आया कि वह कानपुर में अमूल डेयरी के पास है। इसके बाद अचानक उसका नंबर स्विच ऑफ हो गया। जबसे उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। मां की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।
Jalaun news : दो दिन से लापता बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई
Jalaun न्यूज़ : दो दिन से लापता बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई