(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2024/01/img_20230508_2324591031559872804239199-1024x158.jpg)
Jalaun news today । लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी दिखाने लगा है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में गतिविधियों पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है और लोगों से संदिग्ध गतिविधि दिखने पर इसकी जानकारी देने की अपील की है।
सीओ रामसिंह व कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने नगर व क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है। चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पूर्व के चुनावों में गड़बड़ी फैलाने वालो को चिन्हित किया जा रहा है और उन पर नजर रखी जाएगी। कोई भी व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न करने पाए, इसके लिए प्रयास चल रहा है। कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर लिया गया है साथ ही संदिग्धों की भी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि अगर उनके आसपास कोई संदिग्ध गतिविधियां चल रही है तो इसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें। इसकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी साथ ही संदिग्धों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को लेकर अनावश्यक वाद विवाद न करें। चुनावों में अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और आसपास के लोगों को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2024/01/img-20240120-wa00058624393510709843088-1024x1024.jpg)
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2024/01/img_20231203_1836433296542957489895790-1024x955.jpg)