जालौन पुलिस को मिली सफलता : अस्पताल से बाइक चुराने वाला गिरफ्तार,,बाइक बरामद

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में भाभी का इलाज कराने आए युवक की बाइक सीएचसी से चोरी हुई थी। पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक चोर को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम जजुआपुर निवासी संगम सिंह मंगलवार को अपनी भाभी के इलाज के लिए उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन आए थे। अस्पताल परिसर में बाइक खड़ी कर वह भाभी को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास चले गए। कुछ समय बाद वापस लौटने पर बाइक वहां नहीं मिली। बाइक चोर ने उसकी बाइक चोरी कर ली थी। जिसकी सूचना उसने कोतवाली में दी थी। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक ले जाते हुए युवक की तस्वीर कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान कराई। जिसकी पहचान भूपेंद्र कुमार निवासी कछोरन के रूप में हुई। शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि युवक बाइक को कहीं बाहर बेचने की फिराक में लौना रोड पर ले जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र को गाय माता मंदिर के पास चोरी की बाइक समेत पकड़ लिया। जिसे न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Comment