जालौन रामलीला : हुआ इस लीला का मंचन,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में हो रहे श्रीराम लीला महोत्सव में 9 वे दिन सूर्पनखा नासिका छेदन, सीता हरण से लेकर शबरी मिलन तक प्रसंग का मंचन हुआ। सीता हरण के नए पक्ष को दिखाते हुए 176वे महोत्सव में यह दृश्य दिखाया गया कि श्री राम को पहले से ही पता था कि सीताजी का हरण होने वाला है। इसलिए सीता जी पहले ही अग्नि में निवास करने चली जाती हैं। रावण जिस सीताजी का हरण करता है, वह सीताजी का प्रतिबिंब होती है। सीताजी की खोज में जब श्रीराम जाते हैं तब उनकी भेंट शबरी से होती है। शबरी श्रीराम को पंपा सरोवर का पता बताती है और कहती है कि वहां सुग्रीव मिलेंगे और सीता जी की खोज में उनकी वानर सेना ही मदद करेगी।

पंचवटी में निवास के दौरान भगवान राम व लक्ष्मण के पास सूर्पनखा के आने तथा विवाह का प्रस्ताव रखने के साथ मामा मारीच के हिरण के रूप में आने व उनके वध की लीला का मंचन किय गया। अंतिम चरण में सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन, मंगल चतुर्वेदी, राजकुमार मिझोना, पवन चतुर्वेदी आदि ने सहयोग किया।

Leave a Comment