
आगामी 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जदयू नेता कैसी त्यागी ने एक बड़ी बात कही है। मीडिया से बात करते हुए जदयू नेता श्री त्यागी ने कहा कि भगवान श्री राम खाली हिंदुओं के राम नहीं है सबके हैं इस अवसर को उत्साह उमंग और बिना किसी भेदभाव के साथ मनाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े ही भव्य तरीके से किया जा रहा है । इस पावन पर्व पर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे । प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रविवार को जदयू नेता के सी त्यागी ने कहा कि 22 तारीख को भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है यह हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व की बात है । उन्होने कहा कि मैं फारूक अब्दुल्ला से भी सहमत हुए केवल हिंदुओं के राम नहीं है सबके हैं लिहाजा इस अवसर को उत्साह और बगैर किसी भेदभाव के साथ मनाया जाना चाहिए। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के अति उत्साह की वजह से ये कंट्रोवर्सी पैदा हो रही है ऐसे अवसर पर हमें छोटे-छोटे लाभ हानि नहीं देखनी चाहिए।

