जालौन के इस गांव में हो रही भागवत कथा में कथाचार्य ने सुनाई यह कथा,,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

पढ़िए आपका अपना पेपर : उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । भक्ति के द्वारा भगवत प्राप्ति होना आसान हो जाता है जीव का जब परमात्मा से मिलन या साक्षात्कार होता है तो वह सब कष्टों से दूर होकर मोक्ष की प्राप्ति का लेता है। यह कथा ग्राम उदोतपुरा स्थित बड़ी माता मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह के दूसरे दिन कथा व्यास नितेश तिवारी ने कही।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा स्थित बड़ी माता मंदिर में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास नितेश तिवारी ने पंडाल में बैठे श्रोताओं को भक्ति ज्ञान और वैराग्य की कथा श्रवण कराया। उन्होंने कहा कि इन तीनों युक्ति से जीव को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है लेकिन सबसे अच्छा मार्ग भक्ति मार्ग है जो भक्ति और भाव से ईश्वर की आराधना करता है उस जीव को सहज में ही सब कुछ प्राप्त हो जाता है, ज्ञान से भी मोक्ष की प्राप्ति का एक साधन है, इसके लिए उसे ज्ञान अर्जित करना पड़ता है, ज्ञान प्राप्त करने के लिये तमाम प्रकार की समस्या आती है। वैराग्य से भी मोक्ष की प्राप्ति होती है, यह भी परमात्मा से मिलन का एक साधन है। जिसे साधु संत अपनाकर परमात्मा की प्राप्ति कर मोक्ष को प्राप्त करता है। कथा के विराम के बाद पारीक्षित प्रिय व मोनू प्रजापति द्वारा पूजन किया गया। इस मौके पर प्रह्लाद सिंह, राधे सिंह, गौरी, कोमल, रानी, रमन, पूनम, ममता, इंद्रपाल, रोहित सिंह, शंकर सिंह, मनु तोमर आदि आदि भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment