राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोप पत्नी सोनम ने करवाई थी हत्या,,

Raja Raghuvanshi murder case । पिछले 22 दिनों से मीडिया की सुर्खियों में बना मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की मौत के मामले में सोमवार को एक नया खुलासा तब हुआ जब राजा की पत्नी सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मेघालय पुलिस और इंदौर पुलिस को जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब एक दिल दहला देने वाली लव-क्राइम स्टोरी में बदल चुका है। महज एक महीने पहले शादी करने वाले राजा की हत्या उसकी ही पत्नी सोनम ने करवाई थी। आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी और दो सुपारी किलर्स के साथ मिलकर मेघालय के शिलॉन्ग में राजा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम का अफेयर फैक्ट्री के मैनेजर राज कुशवाहा से था, जहां वह खुद एचआर के पद पर काम करती थी।

बता दें आपको इंदौर के रहने वाले राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गये थे । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह कश्मीर जाना चाहता था, लेकिन सोनम उसे जबरदस्ती शिलॉन्ग ले गई। वहां 2 जून को राजा की लाश जंगल में मिली। पुलिस ने इस मामले में सोनम, राज कुशवाह, विक्की ठाकुर और आनंद को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, सोनम ने ही मेघालय की टिकट बुक की थी, लेकिन वापस आने की टिकट नहीं करवाई गई थी, जिससे साफ हो गया कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस जांच में पता चला कि राजा पर पहले आनंद ने हमला किया और फिर बाकी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने कॉल डिटेल्स और लोकेशन रिकॉर्ड्स के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। फिलहाल सोनम और उसके तीन साथी पुलिस की गिरफ्त में हैं। इंदौर और शिलॉन्ग पुलिस मिलकर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करने वाले राज कुशवाहा से उसका अफेयर था। यह खुलासा भी हुआ है कि हत्या से दो दिन पहले तक राज फैक्ट्री में नियमित रूप से काम कर रहा था। पुलिस का मानना है कि इस साजिश में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं। यह केस अब एक बड़े साजिशी खेल का रूप ले चुका है, जिसमें प्यार, धोखा और हत्या की खौफनाक कहानी छुपी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सोनम ने ऐसा कदम क्यों उठाया,

मुख्यमंत्री ने X पर कही यह बात

इस सनसनीखेज वारदात के सम्बंध में मेघालय के सीएम ने X पर कहा कि मेघालय पुलिस ने 7 दिन में राजा मर्डर केस में प्रगति करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह तीनों मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं जबकि महिला ने सरेंडर कर दिया है।

Leave a Comment