
Jalaun news today । जालौन से मालखाना उरई में भेजे जाने वाले मांगपत्र को न लेने से पत्रावलियां प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। नवीन बार एसोसिएशन के तत्वावधान में महामंत्री ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
नवीन बार एसोसिएशन के तत्वावधान में महामंत्री अनिल कुमार तिवारी ने एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि तहसील स्तर से निस्तारित पत्रावलियां मालखाने में जमा करा दी जाती है। पुनः पुनसर्स्थापना आदि के लिए पत्रावलियों की आवश्यकता पड़ती है। जिसके लिए तहसील से मांग पत्र भेजा जाता है। मांगपत्र के माध्यम से पत्रावलियां प्राप्त हो जाती थीं। लेकिन अब मांगपत्र भेजने पर इन मांगपत्रों को मालखाना उरई में लिया नहीं जा रहा है। जिससे पत्रावलियां प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाए ताकि अधिवक्ताओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।







