Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में यहाँ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात,,,

Listened to the Prime Minister's thoughts here in Jalaun.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । प्रधानमंत्री के साल के अखिरी दिन मन की बात के 108वें एपीसोड में उन्होंने साल की उपलब्धियों को गिनााया। बूथ संख्या 273 पर बूथ अध्यक्ष मदन कुमार अवस्थी के आवास पर लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।
साल के अंतिम दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 108वें एपीसोड का प्रसारण किया गया। जिसे बूथ संख्या 273 पर बूथ अध्यक्ष मदन कुमार अवस्थी के आवास पर लोगों ने सुना। साल के आखिरी एपिसोड में पीएम मोदी ने 2023 में भारत की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत की उपबल्धियों पर हमें गर्व है। आना वाला साल और बेहतर होगा। पीएम मोदी ने 108 वें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता, एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां, 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है। इसलिए ‘मन की बात’ का 108वां एपिसोड उनके लिए और खास हो गया है। इस मौके पर प्रशांत अवस्थी रूरा, रामबाबू सिंह, मदन कुमार अवस्थी, प्रदीप शर्मा, पिंकू सिंह, करन तोमर, रामकुमार याज्ञिक, सुदीप अवस्थी, दिनेश सिंह राजावत, सुदेश सिंह, आदर्श, गणेशजी, कल्लू आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment