Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लोकसभा चुनाव का शंखनाद, मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी विस्तार से जानकारी,,आपके जिले में कब पड़ेंगे वोट

Lok Sabha elections were announced in the country, Chief Election Commissioner gave detailed information in a press conference,

Delhi news today । देश में होने वाले लोकसभा चुनाव का आज शंखनाद हो गया है । इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मीडिया को सम्बोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार होने वाले लोकसभा के चुनाव में 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि देश में होने वाले चुनाव में 10 लाख 5 हजार पोलिंग बूथ बनाये गए हैं जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है उनके वोट डलवाने के लिए एजेंट घर पहुचेंगे यदि वो वोट डालने नही जा पा रहे हैं तो उनके घर से ही वोट डालने की सुविधा दी जाएगी।

इन तारीखों को होगा मतदान

सात चरणों में होंगे चुनाव पहला चरण 19 अप्रैल को होगा यह मतदान 102 सीटो पर होगा जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल को दूसरा चरण इसमें 89 सीटों पर चुनाव होंगे तो वहीं तीसरा चरण 7 मई को होगा इसमे 94 सीटों पर मतदान होंगे चौथे चरण में 13 मई को होगा इसमे 96 सीटों पर मतदान होंगे पांचवा चरण 20 मई को होगा इसमे 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे छठवा चरण 25 मई को 49 मई को होगा इसमे 57 सीटों पर मतदान होंगे और आखिरी चरण 1 जून को होगा इसमे 57 सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद नतीजे 4 जून को आएंगे।

यूपी में कब कहाँ डाले जाएंगे वोट

पहले चरण की वोटिंग:  19 अप्रैल (8 सीट)

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी।

▪️ दूसरा चरण:  26 अप्रैल (8 सीट)

अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी।

▪️ तीसरा चरण: 7 मई (10 सीट)

संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होगा।

▪️ चौथा चरण: 13 मई (13 सीट)

शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोटिंग होगी।

▪️ पांचवां चरण: 20 मई (14 सीट)

मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी।

▪️ छठा चरण: 25 मई (14 सीट)

सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा।

▪️ सातवां चरण: 1 जून (13 सीट)

महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी।

Leave a Comment