Delhi news today । देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में पार्टी बदलने का क्रम बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को देश के जाने माने बॉक्सर विजेंदर सिंह ने हाथ का साथ छोड़ कमल खिलाने का वीणा उठाते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है।
देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए इस सदस्यता ग्रहण होने वाले कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में आज वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरह से मेरी घर वापसी हो रही है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी लेकिन अब मेरी घर वापसी हो गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश-विदेश में खिलाड़ियों का मान सम्मान बड़ा है वह काबिले तारीफ है।