Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सुपर ओवर में लखनऊ क्रिकेट संघ बना चैंपियन,,उरई में खेला गया फाइनल मुकाबला,,

Lucknow Cricket Association became champion in Super Over, final match played in Orai.

(S M अरशद )
Lucknow news today । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल-22 क्रिकेट टीम) ने 47वीं ऑल इंडिया चीफ जस्टिस श्री जगदीश भल्ला मेमोरियल अंडर-22 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर सुपर ओवर में जीत की बदौलत कब्जा कर लिया।
उरई में खेले गए फाइनल मुकाबले के सुपर ओवर में लखनऊ से पी.पांडेय ने 4 चौके व दो छक्के से 28 रन बनाए। जवाब में मुरादाबाद से आर्यन चौधरी ने 11 व कासिम ने चार रन बनाए और सुपर ओवर में टीम के कुल 15 रन ही बना सके।
इससे पूर्व मुरादाबाद डीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। जवाब में लखनऊ अंडर-22 टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 245 रन ही बना सकी जिससे मुकाबला टाई हो गया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुरादाबाद के बल्लेबाजों ने उम्दा खेल दिखाया। सलामी बल्लेबाज अकीब अंसारी (98 रन, 49 गेंद, 12 चौके, 7 छक्के) दो रन से शतक से चूक गए। सरफराज पाशा ने 24, आर्यन चौधरी ने 47 व अभय अग्रवाल ने नाबाद 38 रन बनाए।
लखनऊ टीम से विप्रज निगम ने दो विकेट की सफलता हासिल की। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और हिमांशु सिंह (18) टीम के 19 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए। उनके बाद उतरे पी.पांडेय ने 62 गेंदों पर 6 चौके व 11 छक्के से 119 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली।
पी.पांडेय ने कृतुराज सिंह (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन, अजीत वर्मा (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन और विप्रज निगम (नाबाद 29) के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इन तीन साझेदारियों की बदौलत लखनऊ मैच टाई कराने में सफल रहा। इस आशय की जानकारी लखनऊ टीम के हेड कोच शोएब कमाल ने दी।

Advertisement with us : 9415795867

Our Address: Kaiserbagh Lucknow! Gomti Nagar Lucknow! Bhootnath Indira Nagar Lucknow! Contact 9335088801,8317070299 Visit : www.tuliphitech.com

Leave a Comment