Jalaun news today । जालौन क्षेत्र मे अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी शिवानी देवी ने पुलिस को बताया कि सामी निवासी उसके पिता शीतल प्रसाद वर्मा ने जनवरी 2023 में उसकी शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी भूपेंद्र कुमार के साथ अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर की थी। शादी के बाद से ही ससुरालियों का व्यवहार उसके प्रति सही नहीं रहा। पीडिता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ माह बाद ही ससुरालियों ने उससे रुपयों की मांग शुरू कर दी। शुरू में कुछ रुपये वह पिता के यहां से लाकर देती रही। लेकिन बाद में उन्होंने अतिरिक्त दहेज के रूप में पांच लाख रुपयों की मांग शुरू कर दी। जिसे वह पूरा नहीं कर सकी। रुपये न मिलने पर पति भूपेंद्र कुमार, सास यशोदा देवी, ससुर घनश्याम, ननद नेहा, जेठ शैलेंद्र ने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पिता और रिश्तेदारों ने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन उनकी आदतों में बदलाव नहीं आया। बीती 18 सितंबर को ससुरालियों ने रुपये न मिलने पर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसका स्त्रीधन छीनकर उसे पहने हुए कपड़ों में ही निकाल दिया। जिसके बाद उसने पिता को सूचना दी। पिता उसे मायके लेकर गए। ससुरालियों ने बिना रुपये के वापस लौटने पर धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।