विवाहिता ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप,,मामला दर्ज, जांच शुरू

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज में कार की मांग पूरी न कर पाने पर ससुरालीजनों द्वारा मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किए जाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जंच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुरखीवाल निवासी शिवानी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता विजय कुमार ने उसकी शादी 30 जनवरी 2024 को झांसी के सीपरी बाजार निवासी यतेंद्र के साथ की थी। शादी में पिता ने पर्याप्त दान दहेज दिया था। लेकिन ससुराल पहुंचने पर ससुरालीजन दान दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज के रूप में कार की मांग करने लगे।पिता से बात करने पर उन्होंने कार देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति यतेंद्र, देवर आकाश, सास सीमा, ससुर राम मनोहर, मामा ससुर सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Comment