विवाहिता ने लगाया अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप,,मामला दर्ज

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को न सिर्फ भूखा प्यासा रखा बल्कि मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की थी। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांडरी निवासी स्वाती ने एसपी को बताया था कि उसके परिजनों ने अप्रैल 2022 में उसकी शादी अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर मांडरी निवासी जयराम के बेटे महेश नारायण के साथ की थी। शादी के बाद कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा। इसके बाद ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के रुप में दो लाख रुपये नकद और बाइक की मांग शुरू कर दी। पिता शादी में ही काफी धन खर्च कर चुके थे। ऐसे में अतिरिक्त दहेज की व्यवस्था वह नहीं कर सके। जब ससुरालियों की मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। धीरे, धीरे उनकी प्रताड़ना बढ़ती गई। उसे भूखा प्यासा रखा जाने लगा। जब परिवार के लोगों ने यह सुना तो रिश्तेदारों के साथ उसकी ससुराल आकर उन्हें समझाया। लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। कुछ दिन पूर्व ससुरालियों ने रात में उसके साथ मारपीट कर उसका सारा स्त्रीधन छीनकर उसे घर से निकाल दिया। किसी तरह वह मोहल्ला बघौरा उरई स्थित अपने मायके पहुचंी और परिजनों को जानकारी दी। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment