Jalaun news today । जालौन नगर में महिला की डिलीवरी होने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई। परिजन जब तक महिला को अस्पताल लेकर आए तब तक महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिरदेशाह निवासी प्रियंका पत्नी भगवान सिंह गर्भवती थी। सोमवार की रात घर पर ही उसकी डिलीवरी हुई। डिलीवरी के बाद कुछ समय तक तो वह ठीक रही। सुबह के समय अचानक प्रियंका की तबियत खराब हो गई और उसे बुखार आ गया। तबियत खराब होने पर परिजन उसे सुबह अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले की प्रियंका ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रियंका की मौत की खबर सुनकर कोंच में उसके मायके से भाई राहुल व सुरेश भी आ गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दामोदर सिंह मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि प्रियंका की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो साल बेटी गुड़िया है और नवजात शिशु है।