Jalaun news today ।जालौन नगर के पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता को पुत्रशोक होने पर रामलीला समिति के सदस्यों ने रामलीला भवन पर शोकसभा संपन्न की। मृतक की आत्मशांति व परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार रामलीला समिति के उपाध्यक्ष भी हैं। बीती 25 मई को उनके पुत्र प्रांजल उर्फ आशीष गुप्ता अपने दोस्तों के साथ पीतांबरा पीठ के दर्शन के लिए दतिया गए थे। वापस लौटते हुए कार का टायर बदलवाते समय ट्रक ने उनको टक्कर मार दी थी। जिसमें आशीष की मृत्यु हो गई थी। उनकी आत्मशांति के लिए रामलीला भवन पर शोकसभा संपन्न हुई। जिसमें उपस्थितजनों ने आशीष को श्रृद्धांजलि देकर उनकी आत्मशांति और दुखी परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रखा और भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर पवन चतुर्वेदी, बृजेशचंद्र सिंहल, प्रेमदास गुप्ता, राजकुंमार मिझौना, प्रवीण त्रिपाठी, घनश्याम, दीपक मित्तल, राजेश त्रिवेदी, राजासिंह सेंगर, रामराजा निरंजन, अतुल हर्षे, उदयन त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
जालौन में रामलीला समिति के सदस्यों ने की शोक सभा ,, पूर्व चेयरमैन के बेटे का हो गया था निधन
uttampukarnews
चोर काट ले गए बिजली के तार,,कई गांव में गुल हुई बिजली,,
uttampukarnews
सुबह से निकली धूप,,खिले लोगों के चेहरे,, जमकर उठाया लुत्फ
uttampukarnews