रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन कोतवाली रोड स्थित नगर के एकमात्र प्राचीन सरस्वती माता मंदिर पर गर्मी के मौसम में पेयजल की उचित व्यवस्था न होने से दर्शनार्थी परेशान होते हैं। लोकतंत्र सेनानी के साथ सभसदों व भक्तों ने पालिकाध्यक्ष व ईओ को ज्ञापन सौंपकर दर्शनार्थियों के लिए शीतल जल की व्वस्था कराने की मांग की है।
लोकतंत्र सेनानी निरंजनलाल माहेश्वरी के साथ सभासद ललित कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार, सरला दोहरे समेत भक्त सुशील माहेश्वरी, अनुराग मिश्रा, निखिल सेंगर, दिव्यांशु, देवराज सिंह, रिंकू गुप्ता, अमित पाल, बृजकिशोर, रामजी, रमेशचंद्र, अनिल सोनी ने पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल व ईओ सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कि सरस्वती माता मंदिर पर श्रद्धालु विशेष अवसरों, त्योहारों और नियमित पूजन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। गर्मी के मौसम में जब तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, तब श्रद्धालुओं को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। उन्होंने मंदिर में आस्था और नगर की सांस्कृतिक पहचान को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की आवश्यकता जताई। कहा कि यदि मंदिर में शुद्ध व ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए, तो इससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि नगर पालिका द्वारा मंदिर में वाटर कूलर की व्यवस्था कर दी जाए, तो यह सुविधा लंबे समय तक उपयोगी सिद्ध होगी।
राजधानी लखनऊ से प्रकाशित
