Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन क्षेत्र के विद्यालय में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित,,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज ईंगुई में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को फूल मालाएं पहनाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज ईंगुई के प्रधानाचार्य अनिल कुमार याज्ञिक ने बताया कि हाल ही में माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ है। जिसमें इंटरमीडिएट में विद्यालय की छात्रा राखी ने 91 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। इसके अलावा काजल कुशवाहा 90.8 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे एवं मोहिनी 88 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार हाईस्कूल की परीक्षा में अफसाना 85 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा में पहले स्थान पर रहीं। 84 प्रतिशत अंक पाकर मनीषा दूसरे और 82 प्रतिशत अंक लाकर साक्षी तीसरे स्थान पर रहीं। सभी मेधावियों को विद्यालय के प्रबंधक जयदीप सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह चौहान व प्रधानाचार्य अनिल कुमार याज्ञिक ने फूल मालाएं पहनाकर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने कहा कि जीवन में आगे चलकर इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते रहें। शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment