लखनऊ के प्रभारी मंत्री ने किया कई क्षेत्रों में औचक निरीक्षण,, गन्दगी पर लगाई फटकार,, जारी किए ये निर्देश

Lucknow news today । योगी सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना एक्शन मोड में आ गए हैं सोमवार की सुबह 7 बजे से लगातार वो राजधानी की सीमा से सटे इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज उन्होंने आलमबाग अमौसी नटखेड़ा समेत कई जगहों पर पहुंच कर वहां की व्यवस्था को परखा । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बीच उन्हें कई जगहों पर गन्दगी मिली इस पर उन्होंने फटकार लगाई।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में ड्रेनेज का मामला हमेशा सुर्खियों में रहता है. ऐसे में नालों की दुरुस्तीकरण और शहर की साफ सफाई के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जरूरी निर्देश दिए. मौके पर नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर आयुक्त ललित कुमार, डॉ. अरविंद राव, जोनल अधिकारी नंदकिशोर और अजीत राय भी मौजूद रहे. शहर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मंत्री का ताबड़तोड़ दौरा जारी है।

कही यह बात

वित्त और संसदीय कार्य मंत्री और प्रभारी मंत्री लखनऊ ने मीडिया को दिए बयान में स्पष्ट कहा कि जनता से जुड़े और जनहित के कार्यो में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी अधिकारी जनता से सामंजस्य बनाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने की तरफ ध्यान केंद्रित करें।

Leave a Comment