बदमाशों ने की घर में की लूटपाट,, महिला से छेड़छाड़ का भी आरोप,,मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

बदमाशों ने की घर में की लूटपाट,, महिला से छेड़छाड़ का भी आरोप,,मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में घर में घुसे तीन अज्ञात व्यक्तियों ने तमंचे की दम पर महिला से सोने चांदी के जेवरात समेत एक लाख 20 हजार रुपये नकद लूट लिए। इतना ही नहीं विरोध करने पर महिला के कपड़े फाड़कर छेड़खानी कर दी। इसके बाद शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर तीनों वहां से भाग गए। पुलिस में सुनवाई न होने पर महिला ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी राबिया ने न्यायालय को बताया था कि बीती दो अप्रैल को वह घर पर अकेली थी। रात में तीन अज्ञात व्यक्ति छत के रास्ते उसके घर में घुस गए। आहट सुनकर उसकी आंख खुल गई और उसने जब उन्हें टोका तो उन्होंने उसके सिर पर तमंचा लगा दिया। इसके बाद अलमारी का ताला खोलकर उन्होंने अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और एक लाख 20 हजार रुपये लूट लिए। उसके विरोध करने पर तीनों ने मिलकर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसे जमीन पर गिरा दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए। महिला ने तीनों पर छेड़खानी का आरोप भी लगाया है। महिला ने आरोप लगाया कि उसने इसकी शिकायत अगले दिन कोतवाली में की थी। लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। महिला की शिकायत पर न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मामला

कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment