
MP News Today । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को स्कूली छात्र-छात्राओं से राखी बंधवा कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया।

राजधानी भोपाल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पहुंची विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने cm मोहन यादव को राखी बांधी तो वहीं मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार देकर आशीर्वाद दिया।
सीएम ने मीडिया से कही यह बात

राजधानी भोपाल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के संबंध में सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहां के मैंने भोपाल के रविंद्र भवन में सभी बेटियों का सम्मान किया गया कोई पढ़ने में कोई खेलने में अलग-अलग विधाओं में पारंगत बेटियों का सम्मान करके रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर रक्षाबंधन का त्योहार पर्व बड़ी जोश खरोश से मनाया जा रहा है और ऐसे अवसर पर जब हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा बेटियों को 33 परसेंट का चुनाव में भी आरक्षण की घोषणा की तो वह आनंद और बढ़ गया है । यह त्यौहार सभी बहनों भाइयों को आनंद से मनाने का मौका भी देते हैं और मेरी तरफ से सबको बधाई।
