(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के निर्वाचन में मृत्युंजय श्रीवास्तव को अध्यक्ष व प्रेम कुमार गुप्ता को सचिव चुना गया।
निर्वाचन कार्य प्रांत द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी अजय महतेले एवं रितेश तरसौलिया की देखरेख में संपन्न हुआ। निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर मृत्युंजय श्रीवास्तव, सचिव पद पर प्रेम कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद पर अरविंद श्रीवास्तव चुने गए। महिला संयोजिका उषा गुप्ता चुनी गई। पवन अग्रवाल ने कहा कि गठन के समय से ही परिषद की प्रमुख शाखा परिषद की रीति व नीति के अनुसार संपर्क, सेवा ,संस्कार, सहयोग ,समर्पण के कार्य कर रही है। पूर्व महासचिव अजय महतेले ने कहा कि लोकतांत्रिक वातावरण में नवनिर्वाचित पदाधिकारी परिषद के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का कार्य करें। इस मौके पर अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ. भूपेंद्र सिंह पटेल, गौरव गुप्ता, पंकज गर्ग, बलराम सोनी,सौरभ अग्रवाल, अनुरुद्ध विश्नोई नीटू, अश्विनी द्विवेदी आदि मौजूद रहे।