Jharkhand news today । मंगलवार की सुबह एक बड़ी खबर झारखंड राज्य से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड में आज सुबह मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पहले से के कोच पटरी से उस समय उतर गए जब डिरेल हुई खड़ी मालगाड़ी के कोच से टकरा गई । अचानक हुई इस घटना से ट्रेन में सवार लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर राहत बचाव दल पहुंच गया है और ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार की सुबह मुंबई – हावड़ा मेल की कई बोगियां उस समय पटरी से उतर गई जब पहले से पटरी से उतरी पड़ी मालगाड़ी की बोगियों से टकरा गई। बताया जा रहा है कि यह घटना राजखरस्वा बड़ाबाम्बे के बीच हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में मुंबई हावड़ा ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गए जिसमे 3 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
ट्रेन मैनेजर ने बताई यह बात
झारखंड में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने कहा, “सुबह करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई…इस घटना में कई लोग घायल हुए…घटना का कारण यह है कि डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर चुकी थी और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी…अपलाइन प्रभावित हुई है…”
रिलीफ ट्रेन और प्रशासन की टीम जुटी बचाव में
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के सम्बंध में चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ dcm आदित्य चौधरी ने बताया कि घटनास्थल पर रिलीफ ट्रेन सुर जिला प्रशासन की ओर से एम्बुलेंस पहुंच गई है और ट्रेन की बोगियों में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर
मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
मुंबई, महाराष्ट्र: मध्य रेलवे सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल नीला ने कहा, “हमने रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं… छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर यह नंबर 022 22 69 4040 है… नागपुर, सेवाग्राम, वर्धा, बुसावल, बडनेरा, शेगाव जैसे रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और इन्हें सोशल मीडिया हैंडल से प्रचारित किया गया है। नागपुर स्टेशन का नंबर 7757912790 है… तीन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 22861 हावड़ा से कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015 और 18019 खड़गपुर से धनबाद एक्सप्रेस और 12021-12022 हावड़ा बारबेल एक्सप्रेस, ये तीन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं… तीन ट्रेनें, 18114 बिलासपुर से टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, 18190 एर्नाकुलम से टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है और 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है… 80% से अधिक यात्रियों को बसों और अन्य प्रमुख माध्यमों से नजदीकी स्टेशनों पर स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें एक विशेष रेक के साथ आगे की यात्रा करने का विकल्प प्रदान किया जा रहा है… अब तक, 6 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उन सभी को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया है…”