Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नगर मजिस्ट्रेट ने पालिका व लोनिवि के साथ चलाया अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान,,

सड़क किनारे डली मिली गिट्टी, बालू को किया गया जब्त

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया और उनके विरुद्ध कार्यवाही की । इस दौरान नगर पालिका ने सड़क पर पड़ी गिट्टी, बालू और ईंट को जब्त कर लिया। साथ ही लोक निर्माण विभाग की जगह पर बाउंड्री बनाने वालों की दीवारों को भी ध्वस्त किया है।
अभियान उरई नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडी गेट से राठ रोड तक चलाया गया इस सड़क पर अवैध तरीके से लोगों ने कब्जा कर लिया था लोगों ने बाउंड्री वॉल के साथ-साथ ईंट, सीमेंट, सरिया, बालू से अतिक्रमण किया था, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो रहा था अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। जिन्होंने नगर पालिका प्रशासन, लोक निर्माण विभाग अधिकारियों की सयुंक्त टीम ने अतिक्रमण अभियान चलाया साथ ही गिट्टी, बालू व ईंट आदि को जप्त कर लिया। विजय विक्रम पैलेस के पास अवैध तरीके से बनाई गई बाउंड्री को भी बुलडोजर से गिराया गया।

अतिक्रमण करने वालों पर जारी रहेगी कार्यवाही

नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी साथ ही अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई है कि यदि किसी प्रकार का दोबारा कब्जा किया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार आर्थिक दंड लगाया जाएगा साथ ही विधिक कारर्वाई भी की जाएगी।

Leave a Comment