Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात,,

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर में सपा अध्यक्ष श्री यादव ने पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए सपा मुखिया श्री यादव ने आजम खान के मामले पर भी मीडिया से चर्चा की।

मीडिया से कही यह बात

मीडिया से कही यह बात

मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान साहब को फसाया गया है और उन्हें सरकार और अधिकारी मिलकर फसा रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह हरिशंकर तिवारी जी के घर जा रहा हूं । वह उस समय के नेता हैं जब संघर्ष कर कर के लोग राजनीति किया करते थे । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जो नए तरीके से राजनीति हुई उस राजनीति में जहां जनता को लेकर के राजनीति करना और जनता के साथ न्याय के लिए खड़े रहना उस पीढ़ी के हरिशंकर तिवारी जी नेता थे । वह कई बार विधायक व मंत्री रहे । उन्होंने कई मुख्यमंत्री के समय पर काम किया। उनकी अपनी एक अलग छवि थी और उस छवि ने उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उस छवि को बनाने के लिए उन्हें 40 से 50 साल तक संघर्ष करना पड़ा ।ऐसे नेता के घर में आज श्रद्धांजलि अर्पित करने जा रहा हूं।

Leave a Comment