रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब पड़ोसी ने पराली में आग लगा इससे महिला किसान के खेत में पानी लगाने के लिए पड़े 27 पाइप जलकर राख हो गए हैं बताया जा रहा है कि इससे किसान को लगभग 40000 रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित महिला किसान ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी महिला किसान सावित्री देवी ने पुलिस को बताया कि वह मौजा पहाड़पुरा में गाटा संख्या 427 में स्थित खेत को बलकट पर लिए है। उन्होंने खेत में उसने मूंग की फसल बोई है फसल में पानी की आवश्यकता थी इसके लिए वह खेत में पाइप से पानी लगवा रही थी पानी लगाने के लिए 27 पाइप मंगवाए थे जिसकी अनुमानित कीमत 40000 रुवपये है। आरोप है कि बीती रात पानी लगाने के दौरान जब बिजली चली गई तो वह घर आ गई थी। इसी दौरान पड़ोसी किसान ने खेत की पराली जलाने के लिए अपने खेत में आग लगा दी। आरोप है कि आग लगाने से उसके खेत में पड़े 27 पाइप जलकर नष्ट हो गए हैं। पाइप जलने से उसे आर्थिक नुकसान हुआ है जब उसने पड़ोसी किसान से नुकसान की भरपाई के लिए कहा तो वह झगड़े पर आमादा हो गए। पीड़ित महिला किसान ने पुलिस से मामले में कार्रवाई किए जाने और उसे हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है।
पढिये आपका अपना पेपर
Uttampukarnews E-Paper 28 May 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
