Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील–

व्यापारी परिवार और कर्मचारियों के साथ करें मतदान

Lucknow news today । उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और कर्मचारियों के साथ पूरी जिम्मेदारी से मतदान करें और करवाए। जिससे मतदान पिछली बार से ज्यादा मतदान हो सके।

व्यापारी नेता वा संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री अनिल बजाज ने संयुक्त रूप से बताया की लखनऊ में व्यापारी का कपड़ा व्यापारी इस बार अपने प्रतिष्ठानों, से कर्मचारियों संग मतदान करेंगे। व्यापारी अशोक मोतियानी अनिल बजाज, प्रभू जालान दीपक अरोड़ा, पप्पू ग्रोवर, अशोक मंगलानी, दीपक लोगानी सहित सभी ने यह भी कहा की कर्मचारियों संग एक ग्रुप बनकर मतदान कर उसका फोटो भी शेयर करेंगे। जिससे जायदा से जायदा मतदान हो सके इसके अलावा होटल व्यवसाई श्याम कृष्णानानी , पुनीत लाल चंदानी कहा की फैक्ट्रियों और होटल में बड़ी तादाद में कर्मचारी होते है ग्रुप बनकर मतदान कराएंगे इसके अलावा मोबाइल संगठन से रतन मेघानी ने भी अपने परिवारों के साथ कर्मचारियों से मतदान करवाएं जाने की बात कही है। व्यापारी नेताओं ने यह भी कहा की लखनऊ की शान बढ़ाएंगे पिछली बार से ज्यादा मतदान कर लखनऊ का रिकॉर्ड बनाएंगे।

Contact for news & Advertisement : 9415795867

Leave a Comment