Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के इस गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर एडीओ पंचायत ने गांव में पहुंचकर समस्याओं को देखा और उनके निस्तारण के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए।
विकास खंड ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने गांव में विभिन्न समस्याओं को लेकर शिकायत की थी। जिसका संज्ञान लेकर बीडीओ प्रशांत कुमार के निर्देश पर एडीओ पंचायत देवेंद्र सिंह बुधवार को गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने शौचालय में पानी की समस्या की शिकायत पर वह गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जहां प्रधान पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सामुदायिक शौचालय में पानी की आपूर्ति के लिए बोर करा दिया गया है। लेकिन बिजली का कनेक्शन न होने के चलते सबमर्सिबल पंप नहीं डलवाया गया है। जिस पर एडीओ पंचायत ने अतिशीघ्र बिजली का कनेक्शन कराकर सबमर्सिबल पंप डालने और पानी की आपूर्ति शुरू कराने के निर्देश प्रधान को दिए। ग्रामीणों की तालाब तक नाला की सफाई कराने की शिकायत पर एडीओ पंचायत ने तीन दिन में जेसीबी मशीन लगाकर नाला की सफाई कराने के निर्देश दिए ताकि बारिश के मौसम में गांव में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो सके। शीतला माता मंदिर के पास नाली का गंदा पानी आम रास्ते पर बहने की शिकायत पर जब एडीओ पंचायत ने समस्या के समाधान के बारे में कहा तो प्रधान ने बताया कि नाली की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा एवं ढोल रखवा दिए जाएंगे। जिससे कि पानी आम रास्ते पर न बहे। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी किरन रावत, ग्रामीण गजेंद्र सिंह सेंगर, नीरज सिंह, मानवेंद्र सिंह, रामू सिंह आदि मौजूद रहे।
ग्रामीणों की शिकायत पर गांव में जांच करने पहुंचे ADO पंचायत, की जांच
ग्रामीणों की शिकायत पर गांव में जांच करने पहुंचे ADO पंचायत, की जांच
uttampukarnews
चोर काट ले गए बिजली के तार,,कई गांव में गुल हुई बिजली,,
uttampukarnews
सुबह से निकली धूप,,खिले लोगों के चेहरे,, जमकर उठाया लुत्फ
uttampukarnews