प्रचार के आखिरी दिन गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में निकला रॉड शो,,रवि किशन ने मीडिया से कही यह बात

Loksabha elections 2024। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार को लेकर आज आखिरी दिन है । आज शाम शाम 5 बजे के बाद प्रचार प्रसार पूरी तरह से थम जाएगा। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में भोजपुरी सिंगर और भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ व अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने गोरखपुर में रोड शो करते हुए जनता से एक बार फिर से रवि किशन को संसद भेजने की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी ने मीडिया से कही यह बात

आज गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे रोड शो के संबंध में गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह क्षेत्र बहुत ऐतिहासिक रहा है जो क्षेत्र बचा था उस क्षेत्र के लोगों को यह नहीं लगना चाहिए कि वह उनके यहां नहीं आए इसलिए वह चप्पे चप्पे पर जा रहे हैं । हम लोग कोई कोना कोना नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार जनता ने साढ़े सात लाख वोट से जिताया था इस बार जनता 10 लाख से अधिक वोटो से उन्हें जिताएगी। उन्होंने कहा कि जनता से यही गुहार भी निवेदन जनता से करना है कि विश्व के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार जिताएं।

Leave a Comment