रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर व ग्रामीण क्षेत्र में मां के विभिन्न रूपों की 51 झांकियों को पंचमी के मौके पर आकर्षक ढंग सजाया गया। मंदिरों व पंडालों में बज रहे मां के गीतों से नगर मां भक्ति मय हो गया है। नवरात्रि के पांचवे दिन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देवी मंदिरों पर देवीजी के 5वें रूप ‘स्कंदमाता’ का पूजन-अर्चन किया गया।
शरदीय नवरात्रि को लेकर नगर के प्राचीन छोटी माता, बड़ी माता मंदिर, अलखिया माता, संतोषी माता, छटी माता व ग्रामीण क्षेत्र उदोतपुरा में बड़ी माता मंदिर, पहाड़पुरा में कामाक्षा देवी, हरीपुरा कुंअरपुरा, उरगांव, औरेखी, सहाव, सुढ़ार, लहचूरा, सिकरीराजा, लौना, छानी, भदवां आदि में स्थित देवी मंदिरों पर देवी मां के पांचवे रूप स्कंदमाता के दर्शन के लिए सुबह व शाम को देवी भक्तों का तांता लगा रहा है। देवी मंदिरों पर जाकर देवी भक्तों ने पूजा अर्चना कर जय माता दी का उदघोष किया। पंडित देवेन्द्र दीक्षित ने नवरात्रि के नवरात्रि के पांचवे दिन माता के पांचवे स्वरूप की पूजा की जाती है। पुराणों के अनुसार, मां स्कंदमाता कमल पर विराजमान रहती हैं इसलिए उन्हें पद्मासना देवी के नाम से भी जाना जाता है।मां स्कंदमाता के गोद में छह मुख वाले स्कंद कुमार विरामान रहते हैं।मां स्कंदमाता की पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है तथा शत्रुओं का विनाश होता है।पंचमी के मौके पर मंदिरों व पंडालों को आकर्षित करने के लिए सजाया गया तथा मां श्रृंगार किया गया। पंचमी के मौके पर झांकी देखने आये भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर मंदिरों व पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ रही।
