रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में रमजान माह के पवित्र तीसरे जुमे की नमाज नगर की विभिन्न मस्जिदों में अकीदतमंदों द्वारा अदा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रोजेदार मस्जिदों में जमा हुए और अल्लाह की इबादत कर देश में अमन-शांति की दुआ मांगी।
नगर की बड़ी सुन्नी जामा मस्जिद, मरकज जामा मस्जिद, तकिया वाली मस्जिद, हुसैनी मस्जिद, वाले वाली मस्जिद, मदरसा मस्जिद, मोती मस्जिद, सुब्हानी मस्जिद, इमाम चौक मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में जुमा के दिन विशेष नमाज अदा की गई। जुमे की नमाज से पहले इमामों ने रमजान के महत्व पर रोशनी डाली और रोजे, जकात व नेक कार्यों की अहमियत बताई। नमाज के दौरान लोगों ने अपने गुनाहों की माफी मांगी और समाज में भाईचारे की दुआ की। इस मौके पर मस्जिदों में साफ-सफाई और नमाजियों की सुविधा के विशेष इंतजाम किए गए थे।

रमजान माह और जुमे दिन विशेषतौर पर दुआएं हुईं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में मरकज जामा मस्जिद में मौलाना उवैश, तकिया मस्जिद में मौलाना साबिर, सुब्हानी जामा मस्जिद में मौलाना शहाबुद्दीन ने अदा कराई। मौलाना सुल्तान ने बताया कि रमजान माह का अंतिम जुमा (अलविदा जुमा) अगले हफ्ते होगा, जिसे लेकर रोजेदारों में खासा उत्साह है। उन्होंने मस्जिदों में ज्यादा से ज्यादा इबादत करने और नेक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।