
Lucknow News Today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा संस्थान के अपर निदेशक बी0डी0 चौधरी के मार्गनिर्देशन में, संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से ध्यान योग से सम्बन्धित क्रियाओं का व्यावहारिक रूप से, संस्थान परिसर के लाॅन में, शारीरिक प्रदशर्न किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के अपर निदेशक बी0डी0 चौधरी द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये बताया कि योग और ध्यान यह वैश्विक परिघटना प्राचीन भारतीय योग पद्धती तथा शारीरिक व मानसिक एवं आध्यात्मिक कल्याण पर इसके गहन प्रभाव को मान्यता देती है ।

श्री चौधरी ने कहा कि योग शब्द, संस्कृत शब्द ’युज’ से निकला है, जिसका अर्थ है ’जोड़ना संगठित करना या एकजुट करना’ तथा यह मन, शरीर और आत्मा में सामंजस्य लाने के दर्शन का प्रतीक है यह केवल शारीरिक आसनों से कही अधिक है क्योंकि यह स्वास्थ्य के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है जो श्वांस व्यायाम, ध्यान और नैतिक सिद्धतानतो को एकीकृत करता है।

उक्त योग दिवस के कायर्क्रम के अवसर पर संस्थान के जिन अधिकारियों और कार्मिकों के
द्वारा प्रमुखता से प्रतिभाग किया गया, यथा- डाॅ0 एस0के0 गुप्ता, डाॅ0 एस0के0 सिंह, डाॅ0 अशोक कुमार, डाॅ0 शिव बचन सिंह यादव, डाॅ0 प्रतिमेश तिवारी, डाॅ0 सीमा राठौर, डाॅ0 संजय कुमार इत्यादि ने भी अपने महत्वपूर्ण विचारोंं को प्रकट किया।
