त्रयोदशी में शामिल होने गए वृद्ध का शव मलंगा किनारे मिलने से हड़कंप,,

Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक 55 वर्षीय वृद्ध का शव मलंगा नाले के किनारे मिल ने से हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है कि शव लगभग एक सप्ताह पुराना लग रहा है। परिजनों के अनुसार वृद्ध त्रयोदशी में शामिल होने के लिए आया था। इसी दौरान मलंगा नाले में डूबने से उनकी मौत हो गई।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हथेरी के पास से मलंगा नाले के किनारे शुक्रवार की रात एक वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। खेतों काम करके लौट रहे किसानों को जब मलंगा नाले के पास से बदबू महसूस हुई तो वह मलंगा के किनारे पर पहुंचे। जहां उन्हें वृद्ध का शव पड़ा मिला। यह खबर जल्द ही पूरे गांव में फैल गई और वहां लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने वृद्ध के शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो शव की पहचान हरीराम कुशवाहा उर्फ नंदलाल (55) पुत्र गंगाधर निवासी ग्राम धंजा थाना रेंढ़र के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो परिजन भी वहां आ गए और नंदलाल की पहचान उनके कपड़े आदि देखकर की।

बेटे ने बताई यह बात

उनके पुत्र बलवान सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती 21 सितंबर को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्यामदी में उनके रिश्तेदार के यहां त्रयोदशी का कार्यक्रम था। उसी में शामिल होने के लिए पिता घर से कहकर आए थे। लेकिन वह उस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। दो दिन तक जब उनकी कोई खबर नहीं मिली तो उन्होंने रेंढ़र थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस समय मलंगा नाला में काफी तेज बहाव था। शायद मलंगा नाला पार करते समय पिता उसमें डूब गए। उनकी खोजबीन भी कराई थी। लेकिन कहीं पता नहीं चला था। अब उनका नाले के किनारे शव मिला है। पुलिस वृद्ध के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाल ने कही यह बात

इस बाबत कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मलंगा नाले के किनारे मिला है। वह त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्यामदी आया था। इसी दौरान शयद मलंगा नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई। अब पानी कम होने पर उसका शव मिला है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


उत्तर प्रदेश में तेजी से उभरता पोर्टल www.uttampukarnews.com और हिंदी साप्ताहिक पेपर उत्तम पुकार न्यूज़ एवं मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ व चैनल up news sirf sach में जिलों से खबरें भेजने वाले पत्रकार जो सहयोग करने के इच्छुक हैं वह संपर्क कर सकते हैं। Watsapp or calling : 9415795867


Leave a Comment