मोहर्रम को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक,,,

पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों ने ताजियेदारों से समस्यायें पूंछी

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । आगामी मोहरर्म पर्व को लेकर कोतवाली परिसर में ताजिया कमेटी, कर्बला कमेटी, मेला कमटी के सदस्यों के साथ एसडीएम की अध्यक्षता और सीओ शैलेंद्र बाजपेई की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।
आज हुई इस बैठक में ताजियादारों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखे। समशाद खां, इमरान अहमद, नसीम खान आदि ने बताया कि कुछ स्थानों पर ताजिया मार्ग पर अतिक्रमण हो गया है, जिससे जुलूस निकालने में कठिनाई हो सकती है। इसके अलावा कुछ मार्गो पर सड़क की हालत खराब है, उसे सही कराया जाए। कई स्थानों पर बिजली के तार नीचे झूल रहे हैं, जो खतरे का कारण बन सकते हैं। उन्हें ऊंचा किया जाए। एसडीएम विनय मौर्य व सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने उपस्थित ताजियादारों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन पर्व के दौरान हरसंभव सहयोग करेगा। कहा कि पर्व के दौरान कोई नई परंपरा नहीं डाली जाएगी, और सभी ताजियादार पूर्व निधार्रित मार्ग पर ही ताजिया निकालेंगे। डीजे निधार्रित मानक पर ही बजाए जाएं। जानकारी दी गई कि नगर में कुल 23 ताजियादार ताजिया निकालेंगे। छह स्थानों से अलम उठाए जाएंगे। इसके अलावा 16 छड़ें निकाली जाएंगी। बैठक में यह भी बताया गया कि यदि 26 जून को मोहरर्म का चांद दिखाई देता है, तो तीन जुलाई को रात में अलम निकलेंगे, चार जुलाई को दिन में छड़ें निकाली जाएंगी, पांच जुलाई की रात में ताजिया जुलूस निकलेगा और छह जुलाई को दिन में ताजिया निकलेंगे और देर शाम उन्हें कबर्ला में दफन किया जाएगा। कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसडीओ बिजली रामसुधार, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह समेत कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment