Jalaun news today । जालौन नगर में शुक्रवार को मोहर्रम के पर्व को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।
एसडीएम अतुल कुमार की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में मोहर्रम के पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक का अयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम ने कहा कि निर्धारित मार्ग पर ही ताजिया निकालें जाएं। ताजिया निकालने के दौरान समय का विशेष ध्यान रखा जाएं। ताजिया के जुलूस में निर्धारित मानक पर डीजे आदि बजाएं। कार्यक्रम के दौरान कोई ऐसा कार्य न करें जिससे शांति व्यवस्था भंग हो। इस दौरान ताजियादारों ने ताजिया मार्ग पर साफ सफाई कराने एवं गड्ढों को भरवाने की मांग की। इसके अलावा ताजिया मार्ग से अतिक्रमण को हटवाने एवं बिजली के तारों को ऊंचा कराने की मांग भी की गई। साथ ताजिया के दौरान जिस मार्ग पर ताजिया हों उसी मार्ग की लाइट बंद रखने की भी मांग की गई। जिस पर एसडीएम ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कोतवाल वीरेंद्र पटेल, एसएसआई शीलवंत सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, शमसाद, नईम, अशफाक राईन, मौलाना सुल्तान, अशफाक राईन, नगर पालिका से एसआई देवेंद्र कुमार मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717