आम रास्ते पर जानवर बांधने से हो रही लोगों को परेशानी,, एसडीएम से लगाई गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मोहल्ले के लोगों द्वारा आम रास्ते पर जानवर बांधने और अतिक्रमण होने से लोगों को परेशानी होने की शिकायत पीड़ित ने एसडीएम से करते हुए आम रास्ते से अतिक्रमण व जानवर हटवाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासी जितेंद्र कुमार ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में आम रास्ते पर मोहल्ले के ही कुछ लोग अपने जानवर बांध देते हैं। वहीं, औरेखी निवासी कौशलेंद्र सिंह ने बतायार कि गांव के मंदिर जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग अतिक्रमण किए हैं। आम रास्ते पर अतिक्रमण व जानवर बांधने से आने जाने वाले लोग परेशान होते हैं। जब उन्हें मना किया जाता है तो झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। उन्हेांने एसडीएम से आम रास्ते से अतिक्रमण व जानवर हटवाने की मांग एसडीएम से की है।

Leave a Comment