Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कीचड़ के रास्ते गुजरने को मजबूर हैं जालौन नगर के इस क्षेत्र के लोग,,लोगों ने लगाई गुहार

Jalaun news today ।जालौन नगर के चुर्खी रोड स्थित ग्राम्य स्वराज जूनियर हाईस्कूल के बगल में गंदगी फैली रहती है तथा आवास विकास कालोनी को जाने वाली गली कीचड़ में तब्दील हो गयी है।सड़क पर फैली गंदगी व कूड़ा के ढेर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
ग्राम्य स्वराज जूनियर हाईस्कूल चार दशक से ज्यादा समय से चुर्खी रोड पर संचालित हो रहा है।इसके बगल से निकली रास्ता आवास विकास कालोनी को जाती है।स्कूल के आसपास कूड़ा घर या कूड़ा दान न होने के कारण आसपास के लोगों स्कूल के पास कूड़ा डालते हैं। सड़क व सड़क किनारे लोग कूड़ा फेक देते हैं जिससे स्कूल के बगल में कूड़े का ढेर लग जाता है। स्कूल के बगल से आवास विकास को जाने वाली गली में कूड़ा डलने के कारण यहां जानवर घूमते रहते हैं तथा गली कच्ची होने के कारण कीचड़ में तब्दील हो जाती है। नगर पालिका परिषद द्वारा प्रति दिन कूड़ा न उठाने के कारण यहां गंदगी पसरी रहती है। गंदगी से निकलती बदबू आसपास के लोगों के साथ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। कूड़ा के ढेर के चलते आसपास अन्ना जानवरों के साथ सुअर भी घूमते रहते हैं जिससे रास्ते से निकलने में लोगों को परेशानी हो रही है। इसके बाद भी नगर पालिका परिषद यहां से कूड़ा के ढेर लगने से रोक नहीं पा रही है।

Leave a Comment