जालौन क्षेत्र के इस गांव के लोगों ने दिया एसडीएम को शिकायती पत्र,, की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन विकास खंड के ग्राम शहजादपुरा में आम रास्ते में ग्रामीण अवैध निर्माण कर कब्जा कर रहा है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत देकर आम रास्ते में हो रहे अवैध निर्माण व कब्जा को रुकवाने की मांग की है।

हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी ज अनुसार शहजादपुरा के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी विनय मोर्य को शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव में पुराने कुंआ वाली गली में मनीराम अवैध कब्जा कर रहे हैं। अवैध कब्जा कर चबूतरा बना रहे हैं तथा पक्के पिलर बना कर आम रास्ता बंद करे है। आम रास्ता बंद होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। आम रास्ता बंद होने के कारण गांव में तनाव है। दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी प्रत्यावेदन देकर गांव में हो रहे अवैध कब्जा व उस पर चल रहे निर्माण को रोकने की मांग के साथ आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिससे गांव की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। प्रत्यावेदन में हस्ताक्षर करने वालों में ठाकुर प्रसाद, राजवीर सिंह, कन्हैया लाल, श्रीराम, लालता प्रसाद, चन्दन सिंह, बलवान सिंह, बली मोहम्मद, ब्रजकिशोर, लल्लू, अच्छेराम आदि लोग सम्मलित थे।

Leave a Comment