(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन के ग्राम रनुवां में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल का अब तक सर्वे न होने के चलते प्रधान के नेतत्व में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम रनुवां प्रधान रामबाबू के नेतृत्व में किसान प्रहलाद सिंह, भाल सिंह, संजीव कुमार, लल्लूराम, चंद्रभान, रामनाथ, ब्रह्मनंद, राजकुमार, तीरथराम, संतोष कुमार, ज्ञान सिंह, आत्माराम, अजय कुमार, दिलाबर खां, मरदान सिंह, मइयादीन आदि ने तहसीलदार अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनके कृषि मौजा में गेंहू, मटर चना, सरसों आदि की फसल खड़ी थी। कुछ दिन पूर्व ओलावृष्टि के चलते किसानों की लगभग 70 प्रतिशत फसल नष्ट हो चुकी है। नष्ट हुई फसल का अभी तक लेखपाल ने सर्वे नहीं किया है। जबकि फसल नष्ट होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। आय का साधन कृषि ही होने के चलते अब साल भर के भरण पोषण की चिंता सता रही है। ऐसे में नुकसान हुई फसल का लेखपाल से सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए। ताकि किसान अपना भरण पोषण कर सकें।