जालौन में मतदान के लिए लोगों ने लिया हिस्सा,,आकर्षण का केंद्र बना नवविवाहित जोड़ा,, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Jalaun news today । लोकतंत्र के महापर्व के दिन नगर व ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बना। वोट प्रतिशत कम न होने देने के लिए प्रशासन द्वारा चलाई जा रही मुहिम रंग लाई। लोगों ने स्वतः प्रेरित होकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया।


लोकतंत्र का महापर्व पांच साल में एक बार आता है और इस अवसर का नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जमकर फायदा उठाया। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए पोलिंग बूथों पर मतदान के समय से पूर्व ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी। सुबह सारे काम छोड़कर मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचने लगे थे। दोपहर 12 बजे तक मतदाता गर्मी व धूप की परवाह किए बिना लंबी लंबी लाइनों में वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। हालांकि दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे के बीच कड़ी धूप में लोग घरों से कम निकले। लेकिन सायं 4 बजे के बाद एक बार फिर से वोटिंग प्रतिशत बढ़ना शुरू हो गया। मतदान का समय समाप्त होने तक सभी पोलिंग बूथों पर लोग लाइनों में लगे नजर आए। वहीं, लोकसभा चुनाव के दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं आई। पूरा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

  • जालौन। ब्लॉक परिसर में बनाए गए बूथ संख्या छह पर सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ईवीएम में अचानक खराबी आ गई। जिसके चलते वोट पड़ना बंद हो गए। काफी देर तक मशीन ठीक न होने के चलते मतदाता परेशान हुए। हालांकि इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद सुबह लगभग सवा नौ बजे नई ईवीएम मशीन आई। जिसके बाद पुनः मतदान शुरू हो सका
  • – जालौन। तहसील परिसर में बने आदर्श पोलिंग बूथ पर खंडेराव निवासी नवविवाहित अनूप कुमार अपना वोट डालने के लिए पहुंचे। उनका रविवार को विवाह हुआ था। सोमवार को वह पत्नी के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की रस्म के लिए जा रहे थे। उससे पहले वह अपने बूथ पर पहुंचे। जहां एसडीएम अतुल कुमार व सीओ रामसिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मतदान किया फिर वह मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए चले गए

जालौन। लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथों पर तैनात सुरक्षा बल के जवान मुस्तैद दिखे। चुनाव के दौरान कहीं कोई अराजकता न फैला सके इसके लिए सुरक्षा बल के जवान पूरे चुनाव के समय चौकन्ने रहे। एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह, कोतवाल विमलेश कुमार लगातार बूथों पर गश्त करते नजर आए।

बन्द रही चाय पानी की भी दुकानें

जालौन। मतदान के दिन चाय, पान की दुकानों के अलावा कुछ मेडिकल स्टोर खुले। इसके अलावा अन्य सभी ने अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। जिसके चलते बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। चाय, पान, कोल्ड ड्रिंक, आदि की दुकानें खुली रहने से लोगों को परेशानी नहीं हुई।

Leave a Comment